पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम चौखड़िया गांव में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।
महिला उपनिरीक्षक अंतिमा सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम द्वारा चौपाल के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को छेड़छाड़, शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक जैसी घटनाओं की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही प्रत्येक थाने पर स्थापित किए जा रहे मिशन शक्ति केंद्र की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं के लाभ बताए गए।कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों तथा साइबर हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया गया। टीम ने गुड टच और बैड टच की जानकारी देकर बच्चों को सतर्क रहने के उपाय समझाए तथा जागरूकता पम्पलेट वितरित किए। इष मौके,महिला आरक्षी रोशनी देवी,प्रांशी यादव,आरक्षी अखिलेश यादव मौजूद रहे।


