पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। सनातन संस्कृति की देन है कि एक नौनिहाल ने राष्ट्र कथा से प्रभावित होकर अपने गुल्लक को तोडकर किया दान बना चर्चा का विषय।
![]() |
| नौनिहाल ने तोड़ा गुल्लक |
नंदिनी नगर महाविद्यालय मे आयोजित छ दिवसीय राष्ट्र कथा को यूट्यूब और सोशलमीडिया पर सुनकर विकासखंड के सिरसा गांव मे रहने वाले अनुभव पाठक उर्फ लच्छू पाठक जिनकी उम्र करीब 7 वर्ष है उन्होंने अपने गुल्लक को तोडकर राष्ट्र कथा के लिए अपना सहयोग किया लच्छू पाठक युवा भाजपा नेता शुभम पाठक का भाई है और कक्षा यू केजी का छात्र है यूट्यूब और सोशलमीडिया पर पूर्व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के राष्ट्र कथा मे अपने हिसाब से सहयोग करने का विडियो सुनकर इस नौनिहाल ने अपने गुल्लक को तोडकर दान देने का फैसला किया।
![]() |
| वायरल तस्वीरें |
इसके फैसले का पहले परिजनो ने हल्के मे लिया पर जब बच्चे ने अपने गुल्लक को तोडकर पैसा अपने बडे पिता सतीश उर्फ कप्तान पाठक को दे दिया और कहा कि राष्ट्र कथा मे दान दे कर आये तब घर वाले भी आश्चर्य चकित नजर आये नौनिहाल के पिता दिलीप पाठक ने अपने बेटे के सनातन के प्रति प्यार का सम्मान किया और सभी खुश नजर आये। इस गुल्लक मे कुल 1250 रुपये निकले जिसे बडे पिता ने राष्ट्र कथा मे जाकर दान किया।






