कमलेश
धौरहरा (खीरी)।उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के दिलावलपुर और समैसा गांव के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब गन्ने के खेत में ग्रामीणों को एक तेंदुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ पास ही में स्थित सेमल के पेड़ पर चढ़ गया। जिसको देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। वही सूचना पाकर रेंजर ने एक टीम मौके पर भेजकर लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
![]() |
| ग्रामीणों की भीड़ |
उत्तर खीरी वन रेंज की खमरिया बीट के दिलावलपुर एवं समैसा गांव के बीच भगौती के गन्ने के खेत मे बुधवार को सुबह ग्रामीणों को एक तेंदुआ दिखाई पड़ा तो दहशत फैल गई। ग्रामीणों के शोर शराबे को देख तेंदुआ खेत मे लगे सेमल के पेड़ पर चढ़ गया। जिसको देखने के लिए लोगों की संख्या धीरे धीरे बढ़ती ही चली गई।
![]() |
| ग्रामीणों का जमावड़ा |
वही तेंदुए की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी एन.के. चतुर्वेदी के निर्देश पर वन विभाग की टीम खमरिया पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। जहां सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र को घेराबंदी कर ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत दी गई। वही
तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण उसे देखने के लिए मौके पर जुट गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिर भी वन विभाग की टीम व खमरिया पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और तेंदुए को सुरक्षित तरीके से जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपनी सुरक्षा के लिए मौके से दूरी बनाए रखें।






