पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।रविवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय परिसर मे भक्ति, वैराग्य और राष्ट्र चेतना के दिव्य भाव से सराबोर हो उठा। प्रसिद्ध राष्ट्र कथा वाचक पीठाधीश्वर सद्गुरु रीतेश्वर महाराज की अमृतवाणी सुनने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
रविवार को राष्ट्र कथा का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इसके पश्चात पीठाधीश्वर सद्गुरु रीतेश्वर महाराज ने मधुर वाणी में भजन प्रस्तुत किया-
राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट
अंत काल पछताएगा, जब प्राण जाएंगे छूट
भजन सुनते ही श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।कथा के दौरान महाराज ने कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति, भाषा और राष्ट्र के प्रति गर्व की भावना रखें।उन्होंने कहा कि जिस राष्ट्र में राम बसते हैं, वहां निराशा नहीं हो सकती।जिस समाज में संस्कार हैं, वहां पतन नहीं हो सकता।
इसके बाद उन्होंने भजन सुनाया
'मन लागो मेरा यार फकीरी में,
जो सुख पाऊँ राम भजन में, वो सुख नाहीं अमीरी में' भजन के साथ श्रद्धालु झूम उठे, कई की आंखों से श्रद्धा के आंसू छलक पड़े।
पीठाधीश्वर सद्गुरु रीतेश्वर महाराज ने राष्ट्र कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में संस्कार, सेवा, समर्पण और संगठन की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और जब गांव जागेंगे तभी राष्ट्र सशक्त बनेगा पूर्व सांसद के दबदबा के बयान को दुहराया तो पूर्व सांसद की आंखे नम हो गया ।कथा के समापन पर पूर्व सांसद के सुपुत्र सांसद करनभूषण सिंह, विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने सामूहिक आरती कर कथा का समापन कराया ।इस मौके पर महाराज ने सभी के कल्याण की कामना की। अंत में पूरा पंडाल “सियावर रामचंद्र की जय,पवनसुत हनुमान की जय के नारों से गूंज उठा।कथा श्रवण मे नवाबगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुदीप भूषण सिंह, सुमित भूषण सिंह, मनकापुर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आजाद विक्रम सिंह, डा गौरव श्रीवास्तव, डा नवीन सिंह, डा अजय मिश्रा,नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह, पिंकल सिंह,, सोनू सिंह, प्रधान मनीष पाठक, हरनाम सिंह, राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव, विपिन सिंह, रिशू श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा पहाडी, रज्जन पांडेय,जयराम चौहान, रामबहादुर चौहान,राजाराम यादव, केशवराम यादव, राजेश तिवारी, जितेंद्र तिवारी,संजय श्रीवास्तव सिरसा,सतेन्दर श्रीवास्तव, हनी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नंदनी नगर पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को नंदिनी निकेतन पहुंचे। उन्होंने नंदिनी गौ माता का दर्शन कर मां बगलामुखी हवन में आहुति दी और राष्ट्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
इसके बाद उपराज्यपाल ने राष्ट्र कथा महोत्सव में सहभागिता की, जहां पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच पर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने साथ बैठकर सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज की राष्ट्र कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह भावुक नजर आए।
इस मौके पर मनोज सिन्हा ने कहा कि राष्ट्र कथा जैसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रवाद, अध्यात्म और कर्तव्यबोध को मजबूत करते हैं। उन्होंने भारत की बढ़ती आर्थिक शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि पिछले 10–11 वर्षों में देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है और इंग्लैंड को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने युवाओं को विकसित भारत के संकल्प का आधार बताया।उपराज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।






