पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज। क्षेत्र के तुलसीपुर माझा के मजरे पूरे बालू निवासी महिला ने मारने पीटने व जातिसूचक गाली देने के आरोप के साथ थाने पर शिकायत की है।
सुमन देवी ने बताया कि उनका और पड़ोसी के बीच जमीनी विवाद है।सोमवार की सुबह 8:30 पर विपक्षी के तरफ से आये गाँव के राम महेश यादव गाली देने लगे, जब मना किया तो मारने लगे। मुझे बचाने आयी मेरी दो बेटियों व बहन को भी मारा तथा मोबाइल भी तोड़ दिए। जब हल्ला गोहार मचाया तो दो लोगों ने आकर बचाया। महिला ने बताया कि तहरीर देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गयी। सुमन ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस विपक्षी की ही मदत कर रही है। सिपाही कमलेश यादव पर आरोप लगाया कि वे उपनिरीक्षक के सामने बोले कि पूरा मामला झूठा है। उपनिरीक्षक विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिली है जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। वीडियो में बयान देते महिला ने रो रो कर लगाया आरोप 👇।
नवाबगंज में महिला से मारपीट का आरोप, रो रो कर सुनाई दास्तां pic.twitter.com/fIJHUbSiCf
— crime junction (@crimejunction) January 5, 2026
विवादों से नाता नहीं होती कार्यवाही
राममहेश यादव के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी मार पीट करने, मिट्टी खनन व पेड़ काटने के आरोप में शिकायत हो चुकी है, लेकिन हर बार ये कार्यवाही से बच जाते हैं। तीन माह पूर्व मून्नालाल यादव के घर पर जाकर गाली देने का वीडियो भी वायरल हुआ था,जिसमें थाने पर शिकायत हुई थी मगर कार्यवाही शून्य रही। रामदेव यादव ने मिट्टी खनन करने, पेड़ काटने की शिकायत की थी जिसपर तत्कालीन दरोगा अमर पटेल ने जाँच कर मामला झूठा दिखाकर निस्तारण कर दिया था। सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत पर भी उन्होंने बार बार रिपोर्ट विपक्षी के पक्ष में लगाकर बचा लिया था। फिलहाल अमर पटेल एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ चुके हैं। बार बार विवादों में नाम आना किन्तु राम महेश पर शिकायतों के बाद भी कार्यवाही का न होना ये थाने की जाँच पर सवाल खड़ा करता है।




