पं श्याम त्रिपाठी/जिंदर सरदार
नवाबगंज (गोंडा)।सोमवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्र कथा मे कथावाचक पीठाधीश्वर सद्गुरु ॠतेश्वर महाराज की राष्ट्र कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथा के दौरान महाराज ने राष्ट्र, धर्म, संस्कृति और नागरिक कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज को आत्मचिंतन का संदेश दिया।
कथावाचक पीठाधीश्वृर सद्गुरु रीतेश्वर महाराज ने श्रदधालुओ को कथा सुनाते हुए कहा कि राष्ट्र केवल भौगोलिक सीमा नहीं, बल्कि एक जीवंत चेतना है, जो संस्कार, परंपरा और त्याग से बनती है। उन्होंने कहा कि जब समाज अपने कर्तव्यों को भूल जाता है, तब राष्ट्र कमजोर होता है और जब हर नागरिक धर्म के मार्ग पर चलता है, तब राष्ट्र स्वतः सशक्त बनता है। अधिकार मांगने से पहले कर्तव्य निभाना सीखना होगा। भारत की पहचान उसकी सनातन संस्कृति है, जिसने सदैव मानवता, करुणा और सत्य का मार्ग दिखाया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल सुविधा और अधिकार की नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज के प्रति अपने दायित्वों की भी चिंता करें।कथा के दौरान रामचरितमानस, वेद और उपनिषदों के प्रसंगों के माध्यम से महाराज ने बताया कि परिवार से ही संस्कारों की शुरुआत होती है, और वही संस्कार आगे चलकर राष्ट्र निर्माण की नींव बनते हैं। उन्होंने कहा कि जिस समाज में संस्कार, श्रद्धा और अनुशासन होता है, वह किसी भी संकट के सामने कभी झुकता नहीं।जो लोग समझते हैं कि भारत में स्वतंत्रता नहीं है उन्हें अपनी गौरवशाली इतिहास के बारे में पढ़ना चाहिए। भारतीय तथा यूरोपीय दर्शन को हमें समझना चाहिए। भारतीय सनातनी लोगों के जीवन का उद्देश्य मोक्ष की प्राप्ति हैं वहीं यूरोपीय लोगों के जीवन का लक्ष्य शारीरिक सुख भोगना है। क्योंकि वह पुनर्जन्म में विश्वास नहीं करते हैं।अंत में हनुमान चालीसा के साथ कथा को विश्राम दिया।उसके बाद सांसद करनभूषण सिंह, विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कथा व्यास की आरती उतारी।उसके बाद गुरु वंदना के साथ कथा का समापन किया गया।इस मौके पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य यजमान के रूप में मौजूद रहे।कथा के दौरान पूरा पंडाल राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा रहा। श्रोतागण पूरे ध्यान और श्रद्धा के साथ महाराज के विचारों को सुनते रहे।कथा के समापन पर सद्गुरु रीतेश्वर महाराज ने सभी से सनातन मूल्यों को जीवन में उतारते हुए राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प कराया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह, सहित तमाम संत व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नंदिनी नगर में रीतेश्वर महराज का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया।इस मौके पर हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर ने उन्हें श्यामा गाय भेंट किया। वहीं गाजियाबाद से स्केटिंग करते हुए नंदिनी पहुंचे दो युवाओं को सम्मानित किया।इस दौरान दोनों ने बताया कि गुरू जी जन्मदिन पर रिकार्ड बनाने के लिए उन्होंने यह किया है।कथा के पूर्व सद्गुरु के जन्मदिन पर स्थानीय खिलाड़ियों ने महाराज के समक्ष मार्शल आर्ट्स का शानदार प्रदर्शन किया।कथा श्रवण मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवाबगंज सुदीप भूषण सिंह, सुमित भूषण सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनकापुर आजाद विक्रम सिंह, डा गौरव श्रीवास्तव, डा अजय मिश्रा, डा नवीन सिंह, प्रधान हरनाम सिंह, राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव, सुभाष यादव, विष्णु कुमार,मनीष पाठक,कुलदीप सिंह, विपिन सिंह, यदुनंदन यादव, राजाराम यादव, केशवराम यादव, रिशू सिंह, रिशू श्रीवास्तव,प्रदीप मिश्रा, रज्जन पांडेय, शोभाराम, जगदंबा, रामबहादुर चौहान, अजय पाठक बैजलपुर, दुर्गेश कुमार पांडेय, हाफिज अली, लायक अली, नवी अहमद, शहबाज, जैनुल आबदीन,राजेश तिवारी, जितेंद्र तिवारी, संजय श्रीवास्तव सिरसा, राजेश गुप्ता, सतीश उर्फ कप्तान पाठक, विशाल सिंह, माधव सिंह, अनिल सिंह, कलेबाज सिंह, पूर्व प्रधान साकीपुर छोटेलाल यादव, राहुल तिवारी, बनारसी मौर्या, पवन यादव, पवन निषाद, सत्यम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।





