पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।कड़ाके की ठंड से जूझ रहे वनटांगिया परिवारों को राहत दिलाने के उद्देश्य से रविवार को पूर्व मंत्री /मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।हरदवा गांव के टिकरी रेंज कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्व ग्राम रामपुर एवं महेशपुर वन क्षेत्र के कुल 150 वनटांगिया परिवारों को कंबल वितरित किए गए।कार्यक्रम में तरबगंज के उपजिलाधिकारी विश्वामित्र सिंह ने कंबल वितरण किया । कंबल पाकर जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर खुशी और राहत साफ नजर आई। ठंड के इस मौसम में मिली सहायता को वनटांगिया परिवारों ने बड़ी सौगात बताया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री /विधायक रमापति शास्त्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। वन क्षेत्रों में रहने वाले वनटांगिया परिवारों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और आगे भी उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सतेन्दर श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर है भाजपा एक मात्र पार्टी है जो सभी के हितो के लिए बराबर काम करती है।
![]() |
| कम्बल वितरण करते विधायक व एसडीएम |
प्रधान धनीराम ने कहा कि सरकार का काम बेहतर है ठंड के मौसम में किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति को परेशानी न हो, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं यह पहल सराहनीय है ।कंबल वितरण मे वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह, यूपी सिंह, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, गांव के प्रधान धनीराम, रामगोपाल तिवारी, सतेन्दर श्रीवास्तव, रतनदेव तिवारी, पिंकू शुक्ला, अखिलेश त्रिपाठी, गिरिजाशंकर पांडेय, सूरज पांडेय,रवि श्रीवास्तव,शिवम श्रीवास्तव,बाबूलाल शाष्त्री,चन्द्रसेन सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


