पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। महंगूपुर के एक निराश्रित व्यक्ति की सारी जमीन उसके चाचा व अन्य दो लोगों ने अपने नाम करवा लिया। जमीन के बदले पीड़ित को एक रुपया भी नहीं दिया गया। अब एकमात्र बचे टीन शेड वाले घर पर अधिकार जमाते हुए चाचा घर से निकाल रहा है। पीड़ित ने थाने पर इसकी शिकायत की है।
धन कुमार उर्फ़ शिवकुमार अपने माँ बाप की इकलौती संतान है। माँ बाप की मौत हो चुकी है। उसके नाम जो भी खेत की जमीन थी उसे चाचा जसवंत, गाँव के कमलेश, तुलसीपुर माझा के रंजीत ने जलसाजी कर अपने नाम करवा लिया और पीड़ित को एक भी रुपया नहीं दिया। पीड़ित ने बताया कि वह अकेला टीन शेड में गुजारा करता है। पढ़ा लिखा नहीं होने के नाते सबसे पहिले उसकी कुछ जमीन पड़ोसी कमलेश ने अपने नाम करा ली और रुपया नहीं दिया। इसके बाद चाचा ने उसकी कुछ जमीन गुमराह कर हथिया ली और घर से निकाल दिया। तब उसे तुलसीपुर के रंजीत ने शरण दी। रंजीत व उसके बेटे कुंजन ने मिलकर उसकी खूब आवभगत की और गुमराह कर बची जमीन अपने नाम करवा ली। जिसका एक लाख खाते में भेजा लेकिन दूसरे दिन वह भी निकलवा लिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी कुछ भूमि रिंग रोड में अधिग्रिहित हुई थी जिसका उसे करीब आठ लाख रूपये मुआवजा प्राप्त हुआ था वह भी रंजीत यादव के बेटे कुंजन ने निकलवा लिया। जब रुपया मांगने लगा तो उन्होंने भी उसे घर से भगा दिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामले की जाँच कराई जा रही है। जो पहलू सामने आएंगे उसीपर कार्यवाही की जायेगी।

