उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक शातिर अपराधी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश दोनों हाथों में अवैध असलहे (तमंचे) लेकर बेखौफ अंदाज में गली मे टहलता नजर आ रहा है। अपराधी की इस दबंगई ने , न केवल स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है, बल्कि पुलिस को भी खुलेआम इस बर्ताव से बदमाश द्वारा चुनौती दी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की गयी और बदमाश को पकड़ कर हवालात की हवा खिलवाई गयी।
हापुड़ में असलहा लहरा कर चलते हुए बदमाश का वीडियो वायरल, एक्शन में आई पुलिस pic.twitter.com/KJhPZujMY9
— crime junction (@crimejunction) January 3, 2026
वायरल वीडियो जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सादकपुरा का है वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित उर्फ सन्नाटा के रूप में हुई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस बदमाश सन्नाटा को न तो कानून का डर है और न ही खाकी का खौफ। वह सरेआम हाथों में हथियार लेकर दिनदहाड़े दहशत फैलाता घूम रहा है। हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित मोहल्ले में इस बदमाश की करतूत का वीडियो किसी स्थानीय निवासी द्वारा छत से बना लिया गया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
![]() |
| हवालात में हिस्ट्रीशीटर |
वायरल वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस द्वारा इस घटना का संज्ञान लेकर इस बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई थी और कुछ ही घण्टो मे पुलिस हिस्ट्रीसीटर को पकड़ कर उस हवालात की हवा खिलवाते हुए पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास करने वाले अपराधिक तत्वों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।





