सुनील गिरी
हापुड़:आज पोष पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के बृजघाट गंगा तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी pic.twitter.com/GGjWU6e30d
सुबह की पहली किरण के साथ ही लाखों श्रद्धालु मोक्षदायिनी गंगा में डुबकी लगा रहे हैं वीडियो फुटेज मे आप साफ देख सकते हैं कि कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। हापुड़ ही नहीं, बल्कि दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान जैसे कई राज्यों से श्रद्धालु यहाँ सुख-समृद्धि की कामना लेकर पहुँचे हैं। यहाँ पहुँचे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद घाटों पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना और दान-पुण्य भी किया हैं। मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं सुरक्षा की बात करें तो हापुड़ पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जल पुलिस और गोताखोरों की टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए। साथ ही, यातायात को सुचारू रखने के लिए हाईवे पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। आज बृजघाट का पूरा इलाका 'हर-हर गंगे' के जयकारों से गूंज रहा है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है।




