कमलेश
खमरिया-खीरी :उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश भर में शुरू हो गई हैं। उसी क्रम में खमरिया क्षेत्र के महरिया में स्थित सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज में भी ये परीक्षाएं 7 जनवरी से विधिवत आरंभ हो चुकी हैं।
![]() |
| कतार में लगे छात्र |
पहले दिन हाईस्कूल के छात्रों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी, जबकि गुरुवार को इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं हिंदी और सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा देने पहुचे,परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की कड़ी निगरानी में आयोजित की जा रही है। इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार के निर्देशन में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली। जामा तलाशी और चेकिंग के बाद ही छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।
![]() |
| तलाशी देने के लिए लाइन में लगे छात्र |
इस सख्ती का मकसद नकल को पूरी तरह रोकना और छात्रों को असली बोर्ड परीक्षा जैसा अनुभव कराना है। परीक्षा को लेकर प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं को बोर्ड परीक्षा की तरह आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परीक्षा माहौल से परिचित कराना है, ताकि वे आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें। साथ ही बताया कि प्रदेश भर में यूपी बोर्ड की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 8 से 21 जनवरी तक चलेंगी। छात्रों से अपील है कि वे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अनुशासन बनाए रखें।



