कमलेश
खमरिया-खीरी:कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सीएचसी खमरिया में तैनात सीनियर एएनएम ने अधीक्षक के हांथो सर्दी से बेहाल 25 बेसहारा लोगों को सीएचसी में बुलाकर कम्बल वितिरत करवाया जिसको लेकर सभी ने एएनएम सहित अधीक्षक का आभार व्यक्त किया है।
सीएचसी खमरिया में तैनात सीनियर एएनएम मीना देवी ने कड़ाके की सर्दी में ठिठुर रहे 25 बेसहारा लोगों को अस्पताल में बुलाकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह के हांथो गर्म कंबल वितिरत करवाकर सभी को सर्दी में बचने से उपाय भी बताये। इस दौरान अधीक्षक ने सभी को आवश्यकता पड़ने पर तुरंत अस्पताल में आकर निशुल्क दवाई लेने को भी कहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.सात्यक वर्मा,डॉ. सुजीत पांडेय,इश्तियाक अहमद,विजय कुमार व अंकित कुमार,राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।




