पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।शुक्रवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय परिसर में राष्ट्र कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कथा वाचक पीठाधीश्वर सद्गुरु रीतेश्वर महाराज ने अपने ओजस्वी और विचारोत्तेजक प्रवचन से हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कथा सुनने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुओं की भारी भींड़ दिनभर उमड़ी दिखी ।
सनातन धर्म व राष्ट्र कथा के पहले दिन पीठाधीश्वर महराज ने सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और राष्ट्र चेतना पर प्रकाश डाला और युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत केवल एक भौगोलिक इकाई नहीं, बल्कि संस्कार, साधना और समर्पण की भूमि है, हमारे ऋषि-मुनियों ने जिस संस्कृति की स्थापना की, वही आज भी समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है, राष्ट्र कथा का उद्देश्य केवल कथा कहना नहीं, बल्कि जनमानस में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध और आत्मगौरव की भावना जगाना है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में संस्कार, सेवा और संयम को अपनाएं। उन्होंने कहा कि जब समाज अपने मूल्यों से भटकता है, तब ऐसे आयोजनों के माध्यम से सांस्कृतिक चेतना का पुनर्जागरण होता है। उन्होंने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व को जीवन का मूल मंत्र बताया।
अंत में हनुमान चालीसा के साथ के साथ लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उसके बाद पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के बडे बेटे सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, कैसरगंज सांसद करनभूषण सिंह ने अपनी पत्नी के साथ कथा व्यास की आरती उतारी।उसके बाद भजन कीर्तन कर गुरू वंदना के साथ कथा का समापन किया गया।इस मौके पर मुख्य यजमान के रूप में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सापरिवार मौजूद रहे।कथा श्रवण दौरान दूर दराज से पधारे संतमहात्मा सहित गौरीशंकर दास, स्वामी अवधेश कुमार दास, जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी स्वामी प्रपन्नाचार्य, महंत जनमेजय शरण, आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण,डा महेश दास, कृपालु राम भूषण देवाचार्य, महंत प्रेम दास हनुमान गढ़ी गद्दी नशीन, महंत मैथलीशरण दास लक्ष्मण किलाधीश,बिंदुगद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी विद्या भास्कर महाराज स्वामी राघवाचार्य रामलला निवास, सुदीप भूषण सिंह, सुमित भूषण सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनकापुर आजाद विक्रम सिंह, डा गौरव श्रीवास्तव, डा नवीन सिंह, डा अजय मिश्रा,पिंकल सिंह, सोनू सिंह,प्रधान राधेश्याम रग्घू यादव, हरिनाम सिंह, राजेश तिवारी, जितेंद्र तिवारी, प्रदीप मिश्रा पहाडी, जयराम चौहान, नवी अहमद, शहबाज, रामबहादुर चौहान,विजय सिंह, रिशू सिंह, रज्जन पांडेय, सतेन्दर श्रीवास्तव, हर्षवर्धन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।







