![]() |
| फाइल फोटो मृतका |
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बेरहम पति पत्नी की कुदाल से निर्मम हत्या करने के बाद गन्ने के खेत के रास्ते फरार हो गया, घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई, आरोपी की तलाश के लिए करने में सघन तलाश अभियान जारी है। स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के सुबह खरगूपुर थाना क्षेत्र के भोला जोत गांव के मजरे भयकपुर पुरवा में हुए भयानक घटना को सुनकर लोगों का दिल दहल उठा। बाबूलाल ने अपनी पत्नी रीता को किचन में मार डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंदराय ने मौके का जायजा लेकर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। वही फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
![]() |
| घटनास्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी |
दम निकलने तक करता रहा प्रहार
मृतका की बहन का आरोप है कि उसका बहनोई शराब पीने का आदी था, वह आए दिन शराब पीकर बहन से मारपीट किया करता था। शुक्रवार को बहन जब भोजन पका रही थी, इसी दौरान बाबूलाल ने कुदाल से गर्दन पर हमला करके बहन को घायल कर दिया। इसके बाद उसने सर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार किया।
![]() |
| गांव में पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की भीड़ |
20 वर्ष पहले हुई थी शादी
बताया जाता है कि आरोपी बाबूलाल चार भाई है, वह भाइयों से बंटवारा करके अलग रहता था, 20 वर्ष पहले रीता से विवाह होने के बाद उसके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं, बेटा अंकित यादव और बेटी मोहनी की मां के साथ हुए वारदात से रो-रो कर बुरा हाल है, इस घटना से दोनों बच्चों के सर से मां-बाप का साया उठ गया है। पिता के निर्दयता से मां की जान चली गई, वही मां की हत्या के आरोप में पुलिस अब पिता को जेल भेजेगी।
![]() |
| परिवार में कोहराम, ढाढस बंधाती महिला |
ससुर का आरोप
आरोपी बाबूलाल के ससुर रामसेवक का आरोप है कि उसके दामाद ने बेटी की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी है। कुदाल से हमला करने के बाद ईट से कूच कूच कर मार डाला है। मामले को लेकर रामसेवक ने स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
हत्या की वजह
बताया जाता है कि मृतका के नाम कुछ उपजाऊ भूमि है, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था, शराब का आदी बाबूलाल पत्नी के नाम दर्ज जमीन को बेचकर मौज उड़ाना चाहता था, वही पत्नी उपजाऊ भूमि को बेचने के लिए राजी नहीं थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि यही जमीन उसके मौत का कारण बन गई। अपनी मंशा पूरी न होते देख ईरिक्शा चला कर जीवन गुजारने वाला पति हत्यारा बन गया।
बोले इंस्पेक्टर
घटना के बाबत खरगूपुर थाना प्रभारी शेषमणि पा़डेय ने बातचीत के दौरान बताया कि आरोपी पति की सरगर्मी से तलाश जारी है, सूचना के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति गन्ने के रास्ते फरार हुआ है। कई बीघा गन्ने में आरोपी की तलाश की गई, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




