पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। थाना क्षेत्र के नगवा के बाबा ज्ञानदासपुरुवा पर गुरुवार की दोपहर मे सीताराम अपने परिवार साथ छप्पर के मकान मे बैठे थे कि अचानक इनके पडौसी रामजग व एक अन्य आ धमके तथा सीताराम से मारपीट करने लगे और जब तक कुछ लोग समझ पाते छप्पर को उजाडकर रख दिया तथा इसी बीच सीताराम की जमकर पिटाई कर चेतावनी देकर कहा कि अगर कही शिकायत किया तो जान से हाथ धोना पडेगा इस घटना के बाद पीडित ने 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे 112 के पुलिसकर्मियो ने सीताराम को ढाढस बधाया और थाने पर आकर तहरीर देने का निर्देश दिया।
घटना बाबत सीताराम ने बताया कि 112 अगर समय से ना आती तो यह लोग बहुत मारते थाने पर तहरीर पडने से न्याय की उम्मीद जगी है।


