भारतीय व नेपाली करेंसी बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद भेजे गए जेल
कमलेश
लखीमपुर खीरी:जनपद के थाना पलिया में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 हजार रुपये की इनामी महिला मादक पदार्थ तस्कर सहित एक युवा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी युवा तस्कर के पास से करीब 60 हजार रुपये कीमत की ब्राउन शुगर बरामद की गई है। इस बाबत थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संजय उर्फ मक्खन सिंह पुत्र तेजी लाल निवासी मोहल्ला रंगरेजान द्वतीय को गिरफ्तार किया। जिसके पास तलाशी के दौरान 22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही आरोपी के पास से 1600-1600 रुपये की भारतीय व नेपाली करेंसी भी बरामद हुई।
25000 की इनमिया महिला तस्कर भी हुई गिरफ़्तार
यही नही थाना प्रभारी ने अभियान को आगे बढ़ाते हुए 25 हजार की इनमिया मादक पदार्थ तस्कर संदीप कौर पत्नी निर्मल सिंह निवासी हरिनगर त्रिकोलिया थाना संपूर्णानगर खीरी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार संदीप कौर लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थी और गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई में उसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी। इस दौरान
थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा, मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है।


