सीतापुर बॉर्डर पर छोड़कर,दी गई शख़्त हिदायत
कमलेश
खमरिया-खीरी:जिला अधिकारी के आदेश पर सोमवार को खमरिया पुलिस ने ईश्वरापुरवा मजरा बेहटा निवासी एक व्यक्ति को गांव में ढोल नगाड़े के साथ मुनादी कर छह माह के लिए जिले से बाहर रहने की नोटिस थमा कर जनपद की सीमा से बाहर भेजकर किसी भी स्थिति में जनपद की सीमा में न आने की शख़्त हिदायत दी गई है। जिसके बाद से अन्य अपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
सोमवार को क्षेत्र के ईश्वरापुरवा मजरा बेहटा में थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय की अगुवाई में कस्बा खमरिया इंचार्ज उपनिरीक्षक उदयभान उपाध्याय ने शातिर चोर मो.यार पुत्र मोबीन को उसके घर के बाहर ढोल नगाड़े के साथ मुनादी करवाकर छह माह तक जिले की सीमा से बाहर रहने की नोटिस देकर जनपद की सीमा से बाहर कर दिया। इस बाबत उपनिरीक्षक उदयभान उपाध्याय ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेशानुसार गुण्डा अभियुक्त मो.यार पुत्र मोबीन निवासी ग्राम ईश्वरापुरवा मजरा बेहटा को 06 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया है। उसी के अनुपालन में आज मो.यार को नोटिस की एक प्रति प्राप्त कराकर मुनादी की कार्यवाही करते हुए उसे जनपद की सीमा से बाहर भेजकर शख़्त हिदायत दी गई कि वह किसी भी स्थिति में 06 माह तक खीरी जिले में प्रवेश न करें,साथ ही बताया कि अगर यह समय से पहले जनपद में दिखाई पड़ा तो इस पर कठोर कार्रवाई होगी।

