![]() |
| मौके पर पहुंची पुलिस |
उत्तर प्रदेश के गोंडा में नवविवाहिता ने कमरे में पंखे के हुक से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली, मामले की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया, पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के देर शाम मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के हरना टायर गांव के मजरे चंदा मऊ गांव के रहने वाले बद्री यादव के पुत्र सुनील यादव की 20 वर्षीय पत्नी ऋतु यादव ने घरवालों के गैर मौजूदगी में पंखे के हुक से फांसी लगा लिया। मामले में मृतका की मां ज्ञानमती के फौती सूचना पर मनकापुर पुलिस, क्षेत्राधिकारी व नायब तहसीलदार मनकापुर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। घटनास्थल का गहनता से परीक्षण करने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। जांचोपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रवाना कर दिया।
9 महीने पहले हुई थी शादी
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सब्बनजोत गांव के रहने वाले खुशीराम की 20 वर्षीय पुत्री ऋतु का विवाह सुनील यादव के साथ बीते वर्ष के मई माह में हुआ था। शादी के कुछ दिनों तक पति-पत्नी के बीच बेहतर सामंजस्य रहा, लेकिन हाल के कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था।
घर में अकेली थी नवविवाहिता
बताया जाता है कि मृतका का पति सुनील यादव अपने भाई रामू और वीरेंद्र के साथ जीवोपार्जन के लिए परदेस में रहकर मेहनत मजदूरी करता है, 10 दिन पहले कमाने के लिए प्रदेश चला गया था, रविवार को जब सास ससुर मजदूरी करने के लिए गांव में गए हुए थे, इस दौरान घर में अकेली मौजूद नवविवाहिता ने खौफनाक कदम उठा लिया।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर कोतवाल अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के उपरांत तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

