बृजेश गुप्ता
श्रावस्ती जिले मुख्यालय भिनगा पर निषाद पार्टी के पदाधिकारी व सदस्यों ने मेरठ में हुए सोनू हत्या कांड को लेकर सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन व नारे बाजी की।
![]() |
| प्रदर्शन करते कार्यकर्ता |
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामनरेश निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को गाजियाबाद बॉर्डर पर रोक लिया गया उन्हें सोनू कश्यप के परिवार से मिलने नहीं दिया गया।
![]() |
| जिलाध्यक्ष |
यह संवैधानिक अधिकार का हनन है, जिलाअध्यक्ष रामनरेश निषाद ने कहा के ऐसा करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाए व हत्याकांड में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दी जाए साथ ही परिजनों को एक करोड़ मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार को पट्टा जारी किया जाए,।इस दौरान निषाद पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर सीओ सिटी भिनगा व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।



