![]() |
| फाइल फोटो मृतक |
उत्तर प्रदेश के गोंडा में रेलवे स्टेशन पर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस और आरपीएफ के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर लकीर खींच गई, जिसके कारण शव अस्पताल में घंटों पड़ा रहा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मनकापुर रेलवे स्टेशन पर कटरा बाजार थाना क्षेत्र के छबिले गोठिया गांव के रहने वाले 50 वर्षीय अमेरिका प्रसाद पुत्र परशुराम को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर मृत अवस्था में पाया गया। जहां से एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया। शव को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करवाने के लिए मनकापुर पुलिस और आरपीएफ में क्षेत्राधिकार की दीवार खड़ी हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए, पंचायत नामा के बाद आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गंगा स्नान करने निकला था घर से
आरपीएफ के सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मृतक के बेटे विजय कुमार ने बताया कि बुधवार को उसके पिता गंगा स्नान करने के लिए, प्रयागराज जा रहे थे। रास्ते में उनकी स्थिति बिगड़ जाएगी, उन्हें भी अंदाजा नहीं था। हालांकि नींद की समस्या होने के कारण वह नींद की दवा लगातार लेते रहते थे।
दोपहर से शाम तक चली जंग
बताया जाता है कि आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोपी जाती रही, फिलहाल, शाम के लगभग 5:00 बजे के बाद आरपीएफ पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए, शव का पंचायत नामा शुरू कर दिया।
बोले चिकित्सक
डॉ आलोक चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि एंबुलेंस के जरिए मृत अवस्था में लाया गया था, अस्पताल पहुंचने से लगभग आधे से 1 घंटे पहले उसकी मौत हो चुकी थी।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर कोतवाल अरविंद कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मनकापुर आरपीएफ के द्वारा पंचायत नामा व पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

