पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के स्मृति में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि सभा एवं पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर भारतीय सेवा के पूर्व कर्नल के सी मिश्रा एवं महंत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया ! इसके बाद ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान हुआ ! कार्यक्रम का संचालन कमल किशोर दीक्षित ने किया ! अतिथियों का स्वागत भुवनेश शास्त्री ने किया ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटरा कुटी धाम के महंत स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमारा कर्तव्य यह होना चाहिए कि हम उस सैनिक के साथ तथा उनके परिवार के साथ ऐसा व्यवहार करें कि आने वाली कई पीढियां तक जब भी कोई व्यक्ति सैनिक बने तो उनके मन में है भाव रहे कि यह देश उसे अपना परिवार मानता है ! भारतीय सेना के पूर्व कर्नल के सी मिश्रा ने कहा कि देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले सैनिकों का सम्मान करने के लिए हम सभी को तैयार रहना चाहिए! पूर्व सूबेदार पं परशुराम शर्मा ने कहा कि देश सेवा के लिए अपना तन मन धन न्योछावर करने वाले सैनिकों का सामान हम सब की जिम्मेदारी है ! अंत में सभी सैनिकों को अंगवस्त्र माल्यार्पण आदि करके सम्मानित किया गया भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ !इस अवसर पर सूबेदार आर के पांडे , सुबेदार सुरेंद्र ,नायक आर एन सिंह ,सूबेदार शिव प्रताप ,राइफलमैन नरेंद्र देव सिंह ,नायक हेमंत कुमार सिंह ,नायक कामता मिश्रा ,सूबेदार आर सी उपाध्याय , हवलदार दिनेश कुमार ,भवानी प्रसाद , मनीष दयाशंकर पांडे ,एक्स हवलदार हरिशंकर पांडे, सूबेदार मेजर अंगद सिंह, नायब सूबेदार सच्चिदानंद मिश्रा , आनरी नायक सूबेदार राम सिंह, नायक रामनाथ सिंहअदि बड़ी संख्या में सैनिक गण उपस्थित रहे !




