कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा क्षेत्र में यूपी बोर्ड के समस्त आठ परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को अंतिम दिन इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पेपर दूसरी पाली में हुआ जिसमें 1499 परीक्षार्थियों ने केंद्रों पर पहुचकर पेपर दिया वही 90 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। वही पहली पाली के हाईस्कूल कक्षा में श्रीमती कलावती सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ व राजकीय इंटर कालेज धौरहरा में नामांकित एक एक छात्र ने उर्दू विषय की परीक्षा दी। इसके साथ ही बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में छात्र संजीत कुमार वर्मा ने बांग्ला भाषा विषय का पेपर दिया। परीक्षा के दौरान ईसानगर बीईओ अखिलानंद राय समेत राजकीय इंटर कालेज लखीमपुर के प्राचार्य ने सभी केंद्रों पर जाकर बारी बारी से सघन निरीक्षण भी किया।

