मौत से पहले युवक ने बड़े भाई को फ़ोन कर ससुरालियों के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत करने की लगाई थी गुहार
कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के लुधौनी गांव से धौरहरा क्षेत्र के केशवापुर कला गांव में स्थित अपनी ससुराल में पत्नी व ससुरालियों से होली मिलने गये युवक का रात में शव संदिग्ध परिस्थियों में गांव के बाहर सड़क किनारे लगे पेंड पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला,जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुचे परिजनों ने युवक की मौत संदिग्ध बताकर पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
खमरिया थाना क्षेत्र के लुधौनी गांव निवासी मुकेश भार्गव (28) पुत्र पन्नालाल की एक वर्ष पहले धौरहरा क्षेत्र के केशवापुर कला निवासी मंगूलाल की पुत्री शालिनी से शादी हुई थीं,जहां गुरुवार को होली का त्योहार मनाने के लिए पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर गये थे। इसी बीच किसी कार्य को लेकर मुकेश पत्नी को उसके मायके में छोड़कर अपने घर आ गया जहां से शुक्रवार को सायं को वह पुनः होली मिलने के लिए ससुराल पहुच गया। जहां से करीब 4 घंटे बाद मुकेश के परिजनों को उसके फांसी के फंदे पर लटकने की सूचना मिली तो घर में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में मुकेश के परिजन ग्राम प्रधान पति दीपक यादव को लेकर केशवापुर कला गांव पहुचे जहां मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर सभी पहलुओं की जांच कर परिजनों को दोषियों के खिलाफ़ कार्रवाई करने का अस्वासन दिया है।
दो घंटे पहले ही बड़े भाई को फ़ोन पर ससुरालियों द्वारा मारपीट करने की जानकारी देकर पुलिस को अवगत कराने की दी थी सूचना
इस बाबत मृतक मुकेश के बड़े भाई दिनेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को रात आठ बजे मुकेश ने उन्हें फ़ोन कर ससुरालियों के द्वारा मारपीट करने की सूचना देते हुए यह भी कहा था कि सुबह केशवापुर उसकी ससुराल आकर ससुरालियों के खिलाफ़ पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर उसकी तलाक करवा देना,पर उन्हें यह नही मालूम था कि करीब दो घंटे बाद ही उसके मरने की सूचना उन्हें मिल जाएगी। इसके अलावा दिनेश ने यह भी बताया कि भाई ने जिस प्रकार उसे फ़ोन कर ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाकर सुबह पुलिस में शिकायत कर तलाक करवाने की बात कही थी उससे साफ़ लगता है कि उसकी मौत साधारण नही है। पुलिस को इसकी विधिवत जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

