हर्षोल्लास एवं धूमधाम से स्वयंसेवकों ने मनाया होली का पर्व
प्रतापगढ़। होली के पवित्र पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर स्थित केशव कुंज संघ कार्यालय, गोपाल मंदिर परिसर में स्वयंसेवकों द्वारा रंगोत्सव कार्यक्रम। हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विभाग संघचालक रमेश,विभाग प्रचारक प्रवेश,जिला कार्यवाह हेमन्त,जिला प्रचारक प्रवीण जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर होली का संदेश देते हुए प्रतापगढ़ विभाग संघचालक रमेश ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और राष्ट्र भावना के संकल्प का पर्व है। इस उत्सव के माध्यम से हमें समाज में सौहार्द और एकता को मजबूत करना चाहिए। जिला कार्यवाह हेमन्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण के कार्य में सतत सक्रिय है। यह होली मिलन समारोह हमें सामाजिक दायित्वों की याद दिलाती है और परस्पर प्रेम को प्रगाढ़ करती है। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने ढोल, मजीरा, हारमोनियम आदि वाद्य यंत्रों के साथ
पारंपरिक होली गीत गाकर कार्यकम को रंगभरा कर दिया। अंत में सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंगो के महोत्सव की बधाई दी। कार्यक्रम में विभाग कुटुंब प्रबोधन संयोजक रघुवीर, जिला प्रचार प्रमुख अंकुर,नगर संघचालक राज नारायण, सह नगर संघचालक विजय,नगर कार्यवाह शिव ,नगर प्रचारक विवेकानंद,जिला व्यवस्था प्रमुख ओम प्रकाश,नगर शारीरिक प्रमुख अंकित,विनोद त्रिपाठी सावन,रामेंद्र श्रीवास्तव,राजा ,धीरज,वेद ,जय शंकर,उमाशंकर,अभय,राज,डॉक्टर आर पी सिंह,पंकज,आशीष,अंकित गिरी, शिवेश, महेश, देवापि ,आरव विवेक, सतेंद्र,मोनू,विनीत आदि आदि उपस्थित रहे।

