कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के नरगड़ा गांव में होली के त्योहार पर आई पुत्री की विदाई से पहले पिता अपने पुत्र व नाती को बाइक पर बैठाकर ईसानगर में स्थित बैंक में पैसे लेने जा रहा था, इसी बीच ईसानगर खमरिया रोड पर अनियंत्रित होकर बाइक एक पेंड से टकरा गई। जिसमें तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने पिता व उसके नाती को मृत घोषित कर दिया। वही पुत्र की गंभीर हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।अचानक घटित हुई घटना के बाद परिवार में जहां शोक की लहर दौड़ गई,वही पुलिस ने मृतको के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
ईसानगर क्षेत्र के नरगड़ा निवासी
हीरा (50) पुत्र सुल्लु होली के त्योहार पर मायके आई अपनी पुत्री व नाती की विदाई की व्यवस्था करने के लिए अपने पुत्र राजकुमार (30) हीरा व नाती संदीप(04) को बाइक पर लेकर ईसानगर में स्थित बैंक में पैसे निकलवाने जा रहे थे,इसी दौरान ईसानगर-खमरिया मार्ग पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेंड से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको आनन फानन में राहगीरों की मदद से पुलिस ने पीएचसी में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने हीरा व उनके नाती संदीप को मृत घोषित कर दिया वही राजकुमार की हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अचानक घटित हुई घटना की जानकारी मिलते ही परिवार समेत गांव में जहां शोक की लहर दौड़ गई वही पुलिस ने मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मुख्यालय भेज दिया है। इस बाबत सहायक थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक अनियंत्रित होने से यह घटना घटित हुई है,जिसमें घायल राजकुमार को जिला अस्पताल भिजवाकर मृतक हीरा व उनके नाती संदीप के शवों को पीएम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

