पंश्याम त्रिपाठी/ राकेश उर्फ पप्पू सागर
नवाबगंज गोंडा ।शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव के जूनियर विद्यालय मे पारिवारिक विवाद को लेकर विद्यालय में घुस कर शिक्षिका को पीटा तथा रजिस्टर को फाड़ा।पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मिली खबर के अनुसार बगल के जनपद अयोध्या के लवकुश नगर नया घाट निवासी सुधा देवी ने नवाबगंज थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वह शिक्षा क्षेत्र के हरिवंश पुर कम्पोजिट विद्यालय में अध्यापिका है। शुक्रवार को करीब ग्यारह बजे वह विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थी कि इसी बीच बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मी पत्नी राम नरायन तथा दीनानाथ जो मेरे गांव के बगल के हैं।वह सभी वहां के विवाद को लेकर विद्यालय में आए और गाली देने लगे मना करने पर लात घूसों से मारा-पीटा तथा मेज पर रखा विद्यालय के रजिस्टर को फाड़ दिया।उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए पीडितशिक्षिका ने बताया कि विद्यालयपरिसर मे बच्चे ना होते तो वह लोग बडी वारदातकर सकतेथे शिक्षिका घटना को लेकर दहशत मे नजर आयी ।घटना बाबत थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शिक्षिका के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

