पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित रामायण संस्कार परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ग्राम सभा खरगूपुर विकासखंड नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय मौहरी में एक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे ने आयोजित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तरबगंज क्षेत्र के विधायक प्रेम नारायण पांडे ने अपने संबोधन में कहां की या परीक्षा प्रत्येक विद्यालय में होना आवश्यक है ।उन्होंने शारदा कांड पांडे के सामाजिक कार्यक्रम पूरे जिले में निरंतर करने की सराहना की इसी कार्यक्रम में नवग्रह वाटिका हर संकरी पौधारोपण व गर्भवती वह धात्री महिलाओं को पोषण पोली वितरित किया गया तथा नेत्र के मरीज को चश्मा प्रदान किए गए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रामसागरपति त्रिपाठी बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी वीडियो खंड शिक्षा वीडियो रवि कुमार गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी डॉ राम मोहन सिंह अधीक्षक CHC नवाबगंज सीडीओ राम सिंह,HEO विपिन कुमार त्रिपाठी वन विभाग दरोगा आशा सुपरवाइजर मीणा उपाध्याय, रीना पांडे रिंकू यादव, जितेंद्र कुमार सोनी, प्रधानाध्यापक अरविंद, प्रधानाध्यापक श्रेया शुक्ला, अध्यापक अर्चना यादव मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अरविंद केसरवानी सभी अहमद अध्यापक सभापति पांडे, वैजयंती माला, बिहारी पांडे, तरुण चंद पांडे, सनी सिंह आदि।
कार्यक्रम को संचालन धनंजय मणि त्रिपाठी ने किया उत्कृष्ट स्थान वाले छात्र पार्थ पांडे आरती मिश्रा महक सिंह आदित्य पांडे आकाश पांडे शमशेर सिंह लवली शर्मा संध्या रजनीश पांडे साक्षी सिंह आदित्य कुमार वैष्णवी पांडे सॉरी पांडे जानवी विश्वकर्मा आंचल सिंह आदर्श पांडे आंसर सिंह अविनाश कुमार पांडे का नाम है जिन्हें गोल्ड मेडल बैकवर्ड लंच पैकेट की आदि देकर प्रोत्साहित किया।
ग्राम वासी सभापति पांडे शिवम पांडे आशु पांडे राजकिशोर पांडेय विजय पांडे अमन पांडे हर्ष पांडे काली प्रसाद गुप्ता शांतनु पांडे सूर्यनारायण पांडे धाकड़ पांडे आत्माराम पांडे लॉर्ड बेकर्स पांडे राजबकश पांडे मनोज कुमार मेग्रेश साहू दुर्गा प्रसाद श्याम देव सिंह जन्मेजय पांडे शुभम पांडे अजय मिश्रा संतोष अनुराग विवेक सहित भारी संख्याओं ग्राम सभा में उपस्थित रहे l


