पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। नंदिनी नगर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर दिखा।दुसरे दिन पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला-अफजाई की और कहा कि जीत-हार से ऊपर उठकर खेलों में अनुशासन, परिश्रम और संघर्ष की भावना ही असली पहचान होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गांव-गांव से निकलने वाली यही प्रतिभाएं आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।
वर्त्तमान सांसद ने भी बालक और बालिकाओ का परिचय कर हौसलाअफजाई किया ।कबड्डी के रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का मन मोह लिया। नवाबगंज और वजीरगंज ब्लॉकों की विभिन्न टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। रस्साकसी में भी खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था, जहां नंदिनी के पहलवानों ने नंदिनी नगर हॉस्टल की टीम को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
विजेताओं को सांसद करन भूषण सिंह ने मेडल और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करते हैं। हमारे क्षेत्र की प्रतिभा बेमिसाल है और सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य इन्हें सही मंच देकर पहचान दिलाना है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।मौके पर डा नवीन सिंह, पालिकाध्यक्ष डा सतेंदर सिंह, आजाद विक्रम सिंह, विपुल सिंह, विधायक प्रतिनिध सदर सतीश कुमार सिंह,डा रजनीश उपाध्याय, डा जितेंद्र झा,दुर्गा सिंह, पिंकल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



