डॉ ओपी भारती
गोंडा:वजीरगंज के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर में कार्यरत एक शिक्षक कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आस पास जब दुर्गन्ध फैलने लगी तब पता चला कि एक किराये के मकान में रह रहें शिक्षक दुर्गेश शुक्ल का शव बदबू कर रहा है। दुर्गेश शुक्ला हरिहर पुर के प्राथमिक विद्यालय में बतौर अध्यापक तैनात थे। बालेश्वरगंज स्थित किराए के बंद कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंदर झांक कर शव मिलने की पुष्टि की। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। कमरे बदबू आ रही है जिससे शव कई दिन पुराना हो सकता है। शिक्षक मूलरूप से कानपुर जिले के निवासी हैं। सूचना पर परिवार वाले घर से रवाना हो चुके हैं।उनके आने पर ही दरवाजा तोड़ कर अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर के प्रधानाध्यापक राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक बीते 15 दिनों से विद्यालय नहीं आ रहे थे जिसकी सूचना विभाग को दे दी गई है। मृतक की पत्नी नीलम अपने दो बच्चों व सहयोगियों के साथ आने की सूचना दी है।

