पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। सोमवार को नवरात्रि के प्रथम दिवस पर ग्राम मौहारी के सनातनी दुर्गा पूजा समिति के सभी कार्यकर्त्ता तथा समस्त ग्राम वासी के साथ गावं के दुर्गा माता मंदिर से अमृत मानसरोवर तक एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जिसमे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के विभाग संयोजक (अवध प्रांत ) शारदा कांत पाण्डेय, अयोध्या धाम से आयी कथावाचिका देवि सृष्टि शुक्ला जी, आचार्य अनुराग शास्त्री जी, व्यास राधा रमण जी महराज, वासुदेव पाण्डेय, रामापति पाण्डेय , तरुण चंद्र पाण्डेय, शुभम पाण्डेय, काली प्रसाद, शिवम, आत्मा राम, दुर्गा प्रसाद, गुलशन पंडित, प्रियांशु, दिव्यांशु, बागेश् पाण्डेय, पिंटू पाण्डेय, राकेश, ॐ पाण्डेय, वीरेंदर पाण्डेय, राजू पाण्डेय, राज बक्श पाण्डेय, धर्मेंद्र दुबे तथा गावं क़ी सभी माताएँ व दुर्गावाहिनी क़ी बहने शुभि, श्वेता, वर्षा, आकृति, शालू, कामिनी, प्रियांशी, आँचल, श्रेया, सुषमा, चंन्नू, शामिल होकर दुर्गा माँ के आगमन का भव्य स्वागत किया।

