सुनील गिरि
हापुड़ : हापुड़ में कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान मे "वोट चोर गद्दी छोड़" नारे के साथ शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत मीनाक्षी रोड स्थित अंबेडकर पुस्तकालय से शुरू हुई जो मेरठ गेट पुलिस चौकी, गोल मार्केट, अतरपुरा चोपला होते हुए बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करके जुलूस का समापन किया गया। जुलूस में जिले और शहर के सैकड़ो की संख्या मे कांग्रेसियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष नरेश भाटी ने बताया कि वर्तमान सरकार ने वोट चोरी करके अनेक राज्यों में अपनी सरकार बनाई है जिसका खुलासा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने सबूत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है। आज हम देखते हैं जनता वोट किसी अन्य पार्टी को देती है और मोदी सरकार मशीनों में गड़बड़ी करके, वोट चोरी करके अपनी सरकार बना लेती है, जो देश की जनता और संविधान के साथ एक खुला मजाक है. इस दोरान जुलूस मे सामिल *प्रदेश सचिव व जिला हापुड़ प्रभारी पुरुषोत्तम नागर* ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार देश में आई है आम जनमानस पूरी तरह से त्रस्त है, महंगाई रूकने का नाम नहीं ले रही, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसानो की आय दुगनी करने के वादे करने वाली सरकार झूठी साबित हुई है।
देश का बेरोजगार युवा सड़कों पर घूम रहा है, अगर देश का नौजवान सड़कों पर आकर अपनी बात सरकार से रखता है तो उसे पर लाठीचार्ज किया जाता है।अब जनता समझ चुकी है जनता सड़कों पर आ गई है आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
शहरअध्यक्ष इरफान कुरैशी ने बताया कि वोट चोरी एक गंभीर मामला है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता , यह जनता और देश के संविधान के साथ एक खिलवाड़ है। कांग्रेस पार्टी हमेशा आम आदमी के साथ रही है, आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ती रही है। जब भी आम आदमी के अधिकारों को कुचला जाएगा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर आकर आंदोलन करती रही है और आगे भी गरीब मजदूर की आवाज को ऐसे ही उठाती रहेगी इस दोरान कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी, राजकुमार जोहरी, सरला देवी रघुवीर गौतम, चमन शर्मा, दीपक मोघे,मुकेश कौशिक, सुखपाल गौतम, विनोद कुमार कर्दम,आकाश त्यागी, मनोज कौशिक, दिनेश शर्मा, यशपाल सिंह ढिलोर, दिनेश शर्मा विकास त्यागी, सावन चौधरी, जलज तेवतिया,रविंद्र कुमार, विनोद जाटव, अब्दुल कलाम, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, सन्दीप कुमार, वाई के. शर्मा, वी. के. शर्मा, सीमा शर्मा, राहत अली, खुशनूद, तारेश्वर त्यागी, कुसुम लता, निसार पठान, मुजम्मिल खान, एजाज अहमद, अफजाल आढ़ती, सद्दाम, सलेकचंद, शिवम कुमार, दिव्यांशु त्रिवेदी, दिव्यांश तेवतिया, ममता देवी, उषा भारती, परमजीत कौर, शकुंतला, मधु देवी विमलेश, सुमन, मनीषा, पिंकी, लोकेश कमला, सन्तोष, शशि पूजा, अंजू, कविता, मीनू, मंजू, युनुस भाई, जलालुद्दीन , कांग्रेस सेवा सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव निसार पठान खान सेवादल यंग ब्रिगेड के शहर अध्यक्ष संदीप कुमार रईस आलम. दीपक. जलालुद्दीन सैफी सद्दाम अब्बासी मुजम्मिल मलिक शहजाद मेवाती मुजाहिद अब्बासी राशिद राजू सूरज. सोनू आदि मौजूद रहे।



