कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में रविवार को विद्यालय की साधारण सभा के साथ साथ विद्यालय प्रबन्ध समिति का चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गया। जिसमें अध्यक्ष,मंत्री,उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों पद पर एकल नामांकन होने की वजह से सभी लोगों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इस दौरान चुनाव अधिकारी सहित पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
रविवार को ईसानगर के पब्लिक इण्टर कालेज में साधरण सभा के साथ प्रबन्ध समिति के हुए चुनाव में निर्वाचन अधिकारी उमेश चंद्र श्रीवास्तव के साथ पर्यवेक्षक के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा नामित राजकीय विद्यालय के प्रवक्ता अनुज कुमार व विनोद कुमार की मौजूदगी में चुनाव हुआ। जिसमें साधारण सभा के अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह,मंत्री सिद्धार्थ सिंह व उपाध्यक्ष नारायण सिंह को निर्वाचित घोषित किया।
इसी के साथ विद्यालय की प्रबन्ध समिति का भी चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ जिसके गणेश प्रताप सिंह अध्यक्ष,राजेन्द्र कुमार कटियार उपाध्यक्ष,दिनेश प्रताप सिंह प्रबंधक, सचिन प्रताप सिंह सहायक प्रबंधक, जगदंबा प्रसाद मिश्र कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। इसके अलावा ओमप्रकाश वर्मा,बलबीर सिंह,आलोक चंद्र श्रीवास्तव,प्रदीप मिश्रा,उपेन्द्र शुक्ला, देवेंद्र कुमार सिंह व गौरव सेठ सदस्य कार्यकारिणी के रूप में चुने गये। वही चुनाव सम्पन्न होने के बाद चुनाव अधिकारी उमेश चंद्र श्रीवास्वत के साथ साथ मौजूद पर्यवेक्षकों ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। इस बाबत चुनाव अधिकारी ने बताया कि विद्यालय के सभी पदों पर एकल नामांकन दाख़िल होने की वजह से सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।



