बृजेश गुप्ता
श्रावस्ती:खुर्शीद अहमद मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन जूनियर हाई स्कूल ग्राउंड भिनगा में आयोजित किया गया। उद्घाटन मुकाबला गोरखपुर और बस्ती के मध्य खेला गया, जिसमें गोरखपुर ने 3-0 मैच जीत कर टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश किया।
उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि आदरणीय दद्दन मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती पूर्व सांसद 58 लोकसभा श्रावस्ती व प्रोफेसर मिश्री लाल वर्मा जी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्रावस्ती संयुक्त रूप से रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी श्रावस्ती अमरेंद्र कुमार रहे ।
टूर्नामेंट आयोजक इरफान अहमद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिनगा हाजी निसार अहमद भट्ठा वाले हाजी रमजान साहब पूर्व विधायक श्रावस्ती व नबी अहमद खां जमील अहमद डॉक्टर अहमद नजम कमेंटेटर के रूप में उमैर रजा रहे, सभासद प्रतिनिधि एजाज अहमद सज्जन बाबा मोइनुद्दीन शेरा ,पूरे मैच में निर्णयक की भूमिका में नेशनल रेफरी (aiff) ड्यूजीत सिंह, अय्यूब शाह ,अजय यादव सौरभ,जावेद जी रहे व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।




