कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के ईसानगर खमरिया मार्ग पर तेजगति ऑटो सामने से गन्ना लेकर आ रहे ट्रैक्टर की ट्राली में टकराकर सड़क किनारे पलट गया। जिसमें सवार छह लोगों में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही चार लोगों को गंभीर हालत में सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया गया जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
खमरिया थाना क्षेत्र में ईसानगर खमरिया मार्ग के पैकापुर के पास ऑटो में सवारियां भरकर सिंगावर जा रहा ऑटो सामने से गन्ना भरकर चीनी मिल को जा रहे ट्रेक्टर के पीछे जुड़ी ट्राली में टकराकर पलट गया। जिसमें ऑटो के नीचे दबकर प्रेम पुत्र निरंजन निवासी साहेबनगर थाना खमरिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही प्रमोद पुत्र गोकुल,सम्बारी पुत्र भगौती,राजेश पुत्र निरंजन निवासी साहेब नगर व ऑटो चालक दीपक पुत्र सुंदर निवासी बैचरी मजरा सिंगावर थाना ईसानगर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान सूचना पाकर थाना प्रभारी ओपी राय की अगुवाई में पहुचे उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार,अशोक कुशवाहा,रामशेष यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सभी को अस्पताल भेजकर इलाज शुरू करवाने में कड़ी मशक्कत की।
कस्बे में चीन मिल को गन्ना लेकर जा रहे वाहनों की जाम में फंसी एम्बुलेंस इलाज में हुई देरी
दुर्घटना में घायलो को आनन फानन में एम्बुलेंस से अस्पताल तो भेजा गया पर कस्बे में गन्ने से भरे वाहनों की जाम में एम्बुलेंस के फसने से घायलो को काफी देर तक इलाज मुहैया नही हो सका। जिसको लेकर लापरवाह चीनी मिल के एचएसओ अरविंद सिंह को जब लोगों ने फ़ोन कर अवगत कराया तब जाकर नींद से जागी उनकी सिक्यूरिटी ने वाहनों को इधर उधर कर अस्पताल जाने वाले रास्ते को खाली करवाकर एम्बुलेंस को निकाला। वही सायं ढलते ही कस्बे में लग रही भीषण जाम को लेकर कस्बे वासियों ने नाराज़गी व्यक्त की है।



