पं श्याम त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश के गोंडा में कमलगट्टा तोड़ने के दौरान दो मासूम की तालाब में डूबकर मौत हो गई, अस्पताल पहुंचे परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बुआ भतीजे के मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अस्पताल के सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सैलरी मंडप गांव के मजरे सूबेदार पुरवा में धान की कटाई करने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। मासूम भतीजे को बचाने के दौरान बुआ की भतीजे के साथ तालाब में डूब कर मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर कर्नलगंज पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
अब जानिए पूरा मामला
बताया जाता है कि भगवती प्रसाद की 15 वर्षीय पुत्री राधिका, 10 वर्षीय भतीजे रवि और घर के अन्य लड़कों के साथ खेत में धान की कटाई करने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान 10 वर्षीय मासूम खेत के पास तालाब में लगे कमलगट्टे को तोड़ने के लिए चला गया। जब तक उसकी बुआ रोकने की कोशिश करती तब तक भतीजा पानी के गहराई में उतर गया था। भतीजे को तालाब में डूबते हुए देखकर राधिका दौड़ पड़ी, इस दौरान वह भी तालाब में डूबने लगी। बुआ भतीजे को तालाब में डूबता हुआ देखकर खेत में मौजूद एक अन्य लड़का भी तालाब में उतर गया, लेकिन गहराई का आकलन करते ही उसने बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित कर लिया। हल्ला गुहार लगाकर जब तक लोगों से मदद मांगी तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आसपास के खेतों में मौजूद लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों मासूमों को तालाब से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
डॉ पर आरोप
परिजनों का आरोप है कि दोनों मासूम बच्चों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया था, तब दोनों की स्थिति नाजुक बनी थी, लेकिन चिकित्सकों ने लापरवाही दिखाते हुए लंबे समय तक नहीं देखा, जिससे उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों के लापरवाही को लेकर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ जमकर हंगामा काटा। परिजनों का कहना था कि अगर जो चिकित्सकों ने तत्परता दिखाते हुए उपचार शुरू कर दिया होता तो दोनों मासूमों की जान बच जाती।
बोले इंस्पेक्टर
कर्नलगंज थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने दूरभाष पर बताया कि अस्पताल के सूचना पर मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। दोनों मृतक कटरा बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

