पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के शस्य अनुभाग द्वारा समूहवद्ध अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन योजना के अंतर्गत ग्राम अशोकपुर टिकिया विकासखंड वजीरगंज जनपद गोंडा में सरसों की वैज्ञानिक खेती विषयक एक दिवसीय आफ कैंपस प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने सरसों की खेती के लिए भूमि एवं भूमि का चयन,बीज एवं बीज की बुवाई,खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सरसों की खेती के लिए प्रति एकड़ 2 किलोग्राम बीज की जरूरत होती है । खाद एवं उर्वरक में प्रति एकड़ 5 टन सड़ी गोबर की खाद, 85 किलोग्राम यूरिया, 50 किलोग्राम डीएपी, 40 किलोग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश तथा 15 किलोग्राम गंधक की जरूरत होती है । इस अवसर पर श्रीमती पिंकी देवी अध्यक्ष शांति फाउंडेशन सहित गया प्रसाद,संजय, महादेव आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।

