कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर व खमरिया क्षेत्र में शनिवार को भी सड़क हादसों की बाढ़ रही। सायं ढलते ही शुरू हुए सड़क हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गई वही सात लोगो को गम्भीर हालात में जिला मुख्यालय रेफ़र कर दिया गया।
![]() |
| हादसे में घाल युवक |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसानगर क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी बाइक सवार हरिनाम पुत्र उमराव गौतम व विजय कुमार पुत्र रामदास को जेठरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिसमें हरिनाम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही विजय को गंभीर हालत में सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरो ने उन्हें जिला मुख्यालय भेज दिया।
![]() |
| अस्पताल में भर्ती युवक |
दूसरी घटना एनएच 730 पर महरिया गांव के पास घटित हुई जहां बाइक सवारों की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें प्रदीप पुत्र सर्वेश कुमार निवासी लोहारबाग सीतापुर,आलोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश जसवंतगर थाना खमरिया सहित रवि कुमार निवासी बसहिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालात गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
![]() |
| युवक का इलाज जारी |
तीसरी घटना ईसानगर क्षेत्र के गुरुदीन पुरवा में घटित हुई जहां भोजन करने के बाद नल पर हाथ धोने गई महिला सुलोचना देवी फिसलकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको परिजन आनन फानन में सीएचसी खमरिया लाये यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफ़र कर दिया गया। यही नही इसी बीच लक्ष्मी देवी निवासी भैसहिया जिनको अचानक सांस लेने में दिक्कत हो गई, उनको परिजन आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डाक्टरो की कमी के चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ गया। बताया जाता है कि सायं के वक्त सीएचसी में केवल सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार सिंह,फार्मासिस्ट के अलावा वार्ड ब्वाय ही मौजूद थे। जिनको सड़क हादसों में घायल हो अस्पताल पहुचे लोगो का इलाज करने में ही गुलाबी ठंड में पसीने आ गये।




