कमलेश
धौरहरा खीरी। तहसील धौरहरा के विकास खंड ईसानगर के रायपुर गाँव मे एक पीड़ित परिवार की वायरल खबर का संज्ञान लेकर शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर फाउंडेशन की टीम द्वारा पीड़ित परिवार तक राहत सहायता सामग्री पहुँचाई गई। जानकारी के अनुसार तहसील धौरहरा के विकास खंड ईसानगर के गाँव रायपुर निवासी एक परिवार बहुत विपरीत परिस्थितियों मे है परिवार का भरण पोषण करने वाले एक मात्र व्यक्ति का निधन कुछ दिन पूर्व हो गया उसकी माता जी बहुत वृद्ध है चल नहीं सकती है जो पत्नी है वह बोल नहीं सकती है गोद मे एक बच्चा 4-5 माह का है एक बच्ची 3 वर्ष की है और आय का कोई साधन नहीं है। खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसका संज्ञान लेकर शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवार के पास तत्काल पीड़ित परिवार तक राहत सामग्री पहुंचा कर मदद की गई वही पुनः रविवार को फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर फाउंडेशन के सदस्यों ने दुबारा गाँव मे पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर राहत सामग्री आटा, चावल, दाल, बिस्कुट नमकीन बच्चों के कपड़े आदि देकर सहायता की। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की हम भविष्य मे भी परिवार के संपर्क मे रहेंगे व जितना संभव है प्रयास करेंगे।

