पं श्याम त्रिपाठी
मनकापुर (गोंडा)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदवा वन टांगिया निवासी शिवम (22) की मुंबई में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मंगलवार को दोपहर बाद जब मृतक का शव गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है।
जानकारी के अनुसार, शिवम रोज़गार की तलाश में कुछ महीने पहले मुंबई गया था। सोमवार को हुए सड़क हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मंगलवार को शव गांव पहुंचने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख आज़ाद विक्रम सिंह ने गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।मृतक के पिता सुमिरन ने बताया कि शिवम परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। फरवरी 2026 में उसकी सगाई तय थी, लेकिन हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया।इस मौके पर सुभासपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम राजभर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय, प्रधान गौरिया समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

