कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में शनिवार को संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्कूल कालेजों में परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिक्षकों ने उनको याद करते हुए बच्चों को संविधान निर्माता के बारे में विधिवत जानकारी दी।
ईसानगर क्षेत्र में शनिवार को भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया समेत अन्य स्कूल व कालेजों में परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिक्षकों ने देशवासियों और समाज के प्रति उनके त्याग और योगदान का उल्लेख किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सीताराम मनवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार थे,उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। साथ ही कहा कि "अद्भुत समाज सुधारक,अप्रतिम विधिवेत्ता,वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित, संविधान शिल्पी,भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त उनका जीवन हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।


