पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंजगोंडा। क्षेत्र के साकीपुर गांव के समाजसेवी को मिला अयोध्या तीर्थ क्षेत्र मे ध्वजा रोहण मे शामिल होने का निमंत्रण लोग दे रहे बधाई।
जैसा कि मालुम है कि अयोध्या धाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट विगत 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के तर्ज पर दूसरा सबसे बड़ा बृहद और सर्वस्पर्शी आयोजन मंदिर निर्माण की पूर्णता की उपलक्ष में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह आगामी 25 नवंबर को करने जा रही है ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्यपाल एवं विशिष्टजन उपस्थित रहेंगे !
इसके लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से खासकर अवध क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश से और पूरे देश से लगभग 6 हजार विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें संत महंत कथावाचक, साहित्यकार , कलाकार,वैज्ञानिक,भाषाविद कवि ,लेखक, शिक्षाविद् ,विभिन्न धर्मो संप्रदायों के धर्म प्रमुख ,मठ प्रमुख पीठाधीश्वर, चौरासी कोसी परिक्रमा पड़ाव व्यवस्थापक प्रमुख वंचित वर्ग के साथ-साथ विहिप संगठन एवं मंदिर निर्माण में लगे कुछ अभियंता श्रमिकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है !
समारोह में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों को विशेष पास आमंत्रण कार्ड दिए जाएंगे जिस पर उनका बार कोड आधार नंबर मोबाइल नंबर आदि होगा जो 25 नवंबर को मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे ! अतिथियों के रहने आवास भोजन सुरक्षा आदि की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से किया जा रहे हैं ट्रस्ट ने अतिथियों के ठहरने के लिए अयोध्या के लगभग सभी होटल गेस्ट हाउस धर्मशाला होमस्टे बुक किया है इसके अलावा कारसेवकपुरम रामसेवकपूरम तीर्थक्षेत्र पुरम आदि में अस्थाई टेंट सिटी भी तैयार किये जा रहे हैं !इसी क्रम में क्षेत्र के साकीपुर गांव के रहने वाले शिक्षाविद् डॉक्टर अरुण सिंह को आमंत्रण पत्र तीर्थक्षेत्र भवन के प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रदान की है।

