पं श्याम त्रिपाठी
तरबगंज गोंडा। तरबगंज के विधायक प्रेमनारायण पांडेय ने दूरभाष पर बताया कि विधानसभा के संर्वांगीण विकास के आज फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकत हुआ मुख्यमंत्री ने हर संभव मथद का आश्वासन भी दिया है चर्चा दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रकरण जो आज मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाए गए, जो निम्न निम्नलिखित हैं-
ग्राम पंचायत कोडर में आयुष विश्वविद्यालय निर्माण कार्य की शासन में लंबित पत्रावली की स्वीकृति के संदर्भ मे वार्ता।
महाराजगंज बरईपारा रामपुर टेगरहा, धौराहाघाट होते हुए दत्तनगर मार्ग का चौड़ीकरण के कार्य की शासन में लंबित पत्रावली की स्वीकृति/शासनादेश जारी करने के सन्दर्भ में वार्ता.।
पूर्व में स्वीकृत अग्निशमन केन्द्र के शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के सन्दर्भ में वार्ता.।निर्माणाधीन दुर्जनपुर से सोनौली बंधा मार्ग के दोनों बगल सुरक्षात्मक दृष्टि से स्थायी वैरिकेटिंग कार्य कराए जाने के संदर्भ मे चर्चा सार्थक रही।
किसानों के गन्ना मूल्य की बढ़ोत्तरी करने पर मा. मुख्यमंत्री को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया.।

