पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।कटरा कुटी धाम पर गोपाष्टमी के पावन अवसर पर कुटी के कान्हा गौशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाई गई ! गौ माता के संरक्षण व संवर्धन पर विचार गोष्ठी एवं गौ पूजन का आयोजन हुआ ! कथा वाचक भुवनेश शास्त्री ने गौ माता की उपेक्षा पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे आध्यात्मिक चेतना के विश्व केंद्र भारत का अपमान बताया ! युवा समाजसेवी संदीप गुप्ता ने आशा व्यक्त की भारत की खुशहाली व नैतिक उत्थान के लिए प्रत्येक भारतीयों को गौ माता के प्रति जागना ही होगा ! भृगु ऋषि की पावन भूमि बलिया से पधारे बायोवृद्ध संत राघवदास ने कहा कि भारत में निवास कर रहे गैर सनातनियों को भी गौ माता की उपयोगिता एवं भारत की समृद्धि के लिए गौ पालन की ओर ध्यान देना होगा ! युवा संत बबलू तिवारी ने कहा हम सभी लोग मिलकर ही भारत को सुसंपन्न सशक्त राष्ट्र बनाने का सफल प्रयास करना होगा ! कार्यक्रमाधिकारी डॉ अरुण सिंह ने कहा कि कतिपय लोग गौ माता की उपयोगिता को जानने समझने के बाद भी सिर्फ भारत को भिखारी राष्ट्र बनाने का जो कुत्सित प्रयास कर रहे हैं यह कदम उचित नहीं कहा जा सकता है ! विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि गौ माता का अपमान भारत की संस्कृति का अपमान है हर हाल में प्रत्येक भारतीयों को गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के प्रति बहुत ही संजीदगी और पूरी ऊर्जा के साथ लगना होगा ! तरबगंज के हिंदू युवा नेता गोपाल सिंह चौसेला ने कहा कि आज बहुत बड़ी संख्या में सिर्फ हिंदू ही नहीं अपितु गैर हिंदुओं में भी अपनी लंबी आयु स्वस्थ जीवन और समृद्धिशाली जीवन के प्रति जागरूकता बढ़ी है ,यह भारत की ओर और सनातन के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है ! कटरा कुटी धाम के पीठाधीश्वर महंत चिन्मयानंद महाराज ने कहा कि गौ माता की सेवा के प्रति यह जागरूकता ही भारत के भाग्य को बदल सकती है दुनिया की धरती पर जब-जब गौ माता की उपेक्षा हुई है तब तब महाप्रलय की स्थिति आई है ! इसलिए गौ माता के संरक्षण से ही भारत समृद्धिशाली, शक्तिशाली विकसित राष्ट्र बनेगा ! पं चंद किशोर शास्त्री ने कहा कि भारत को विश्व विजई बनाना है तो गौ माता पालन के प्रति सभी भारतीयों को इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में स्वीकार करना ही होगा ! इस अवसर पर ओम प्रकाश गुप्ता, किट्टू तिवारी, विजय सोनी ,सभापति तिवारी ,भोला मिश्रा ,दीनानाथ जायसवाल ,नन्हे पांडे ,बबलू निषाद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ! भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया !

