पंश्याम त्रिपाठी/पप्पू सागर
नवाबगंज गोंडा।कटरा शिवदयालगंज बाजार में श्री अवध रामलीला समिति के द्वारा आयोजित हो रही 12 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन दोपहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई l संध्या काल में भरत मिलाप और फिर प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक के साथ महोत्सव का हुआ समापन। डा अरुण सिंह ने बताया कि सन 1958 में स्थापित इस रामलीला महोत्सव में 12 दिवसीय श्री राम की लीला का मंचन किया जाता है l जिसमें नारद मोह से लेकर राजतिलक तक की लीला का लगभग सभी प्रसंग / दृश्य को दिखाया जाता है l इसी क्रम में इस वर्ष के महोत्सव के अंतिम दिवस में दोपहर में पारंपरिक शोभायात्रा निकाली गई ।
जो रामलीला मैदान से होकर कनकपुर ग्राम प्रधान राघवेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर, समाजसेवी डॉ. उमेश प्रताप सिंह के आवास पर और सूरज लाल यादव के आवास पर भव्य स्वागत, फूल बरसा एवं जलपान की व्यवस्था के साथ यात्रा सीधे अयोध्या धाम पावन माँ सरयू के तट पर पहुंची l जहां पर माँ सरयू की आरती पूजन किया गया l शोभा यात्रा पुनः महोत्सव स्थल पहुंचती है l जहां पर राम- भरत मिलाप की लीला का मार्मिक मंचन किया गया l भरत जी गुरू वशिष्ठ , मंत्रियों की उपस्थिति में भैया श्री रामचंद्र जी को अवध का राज्य सौंपने की घोषणा करते हैं l इस प्रकार गुरु वशिष्ठ द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम राजा रामचंद्र जी का राज्याभिषेक होता है l राज्याभिषेक के समय खूब आतिशबाजी होती है l और फल मिठाइयां वितरण किया जाता है l इसी के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की जाती है l 12 दिनों तक जो उत्सव की खुशी पूरे बाजार में दिखाई दे रही थी l वही समापन के अवसर पर सभी की आंखें नम हो गई l इस महोत्सव को सफल बनाने में प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रसाद गुप्ता , इंद्रपाल कसौधन, गौरी शंकर गुप्ता , रजनीश कमलापुरी, त्रेता नाथ गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, अमित कुमार राय, परमानंद गुप्ता, बसंत लाल, गणेश चंद्र, कपिल नाथ,सचिन, नीरज गुप्ता,शुभम, सरवन, ओमप्रकाश, देवता प्रसाद, आनंद गुप्ता, मनोज गुप्ता, विक्की मोदनवाल, विनय पांडे, ऋषभ, राज, आशीष, प्रहलाद, ध्रुप, विकास, साहिल, अंश, सर्वेश, सुप्रीत, अभय, महेंद्र , रंजीत आदि का अभिनय और व्यवस्था में सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा l इस महोत्सव में बड़े सहयोग के रूप में ग्राम प्रधान विपिन सिंह, समाज सेवी डॉ. उमेश प्रताप सिंह,बनारसी मौर्या ,प्रधान राधेश्याम यादव, रविकांत त्रिपाठी, सांसद के भतीजे सुदीप भूषण सिंह, प्रधान पवन सिंह, प्रधान रीशु श्रीवास्तव, नवाबगंज नपप. अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र सिंह, प्रधान राहुल सिंह, प्रधान रवि सिंह, प्रधान गौरव सिंह. प्रधान महादेव सागर, प्रधान कृष्ण मोहन यादव, शिवदास गुप्ता, शक्ति सिंह, प्रदीप यादव, लालजी यादव, नरेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत दिनेश यादव, दिवाकर यादव , संदीप सिंह जैसे विशिष्ट लोगों का सहयोग बहुत ही प्रशंसनीय रहा l महोत्सव को जन-जन तक पहुंचने में स्थानीय पत्रकारों का सहयोग भी सराहनीय रहा।


