पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में शुक्रवार को सभी वार्डों के विकास और जनसुविधाओं की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। पालिका अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि नगर को आदर्श नगर पालिका घोषित किया गया है, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।
मुख्य अतिथि विधायक रमापति शास्त्री ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में पानी की पाइपलाइन से बने गड्ढों, झूलते बिजली तारों, मीट-मछली दुकानों के स्थान निर्धारण और स्कूलों में अनियमितताओं जैसी शिकायतों पर कार्रवाई तय की गई।
बैठक में अधिशासी अधिकारी सर्वेश शुक्ला, जेई कंचन यादव, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, भाजपा नेता जनार्दन प्रसाद तिवारी, बाबूलाल शास्त्री, सभासद आशीष सिंह, राजेन्द्र यादव व नगरपालिका के अधिकारी गण मौजूद रहे।

