कमलेश
धौरहरा खीरी। समाज के हित में काम कर रहा शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन कटान पीड़ितों के साथ इसबार दीवाली मनाएगा। निघासन क्षेत्र के कटान पीड़ितों को जरुरत की सामग्री उपवब्ध करवाकर उनके दुखदर्द को कम करने का प्रयास करेगा।
निघासन क्षेत्र के ग्रंट नम्बर 12 में बीते दिनों शारदा नदी ने तबाही मचाते हुए कृषि योग्य भूमि सहित पूरे गांव का सफाया कर दिया था अपना घर सहित कृषि योग्य भूमि गवांकर गांव के कटान पीड़ित करीब दौ सौ परिवार शारदा नदी के किनारे बने बंधे पर अपना जीवन यापन कर सरकारी इमदाद का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे सभी परिवारों को दीवाली की खुशियाँ देने के लिए शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन भोजन सामग्री के साथ ही दिया, मोमबत्ती, मिठाई व बच्चों के लिए पटाखे, फुलझड़ियां उपलब्ध करवाएगा। जानकारी देते हुए शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गम्भीर ने बताया कि फाउंडेशन कटान पीड़ितों के साथ ही मोर्चा के पदाधिकारी शनिवार को पीड़ितों के घर पहुंचकर उनमें दीवाली की खुशियाँ लाने का प्रयास करेगा।

