पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोर सर्राफा की दुकान पर हाथ साफ करने में कामयाब रहे। आधी रात के बाद दुकान में नकब लगाकर लाखों रुपए के जेवर उड़ाने के साथ-साथ सारे सबूत भी अपने साथ उठा ले गए। सुबह दुकान पहुंचने पर सर्राफा व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात चोरों ने नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशन दासपुर चौराहे पर संचालित ओम प्रकाश सोनी के सर्राफा की दुकान में सेंध काटकर लाखों रुपए का जेवर उड़ा लिया। चोर दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खोल ले गए। दिवाली के मौके पर लाखों की हुई चोरी से इलाके के लोग सहम उठे हैं।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, किशन दासपुर गांव के रहने वाले ओम प्रकाश सोनी पुत्र राम अचल सोनी चौराहे पर सर्राफा की दुकान चलाते हैं। दीपावली के दिन दुकानदारी करते हुए रात हो गई। रात के 11 बजे ओम प्रकाश दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। जब देर रात तक गोले पटाखे से इलाका गुलजार हो रहा था, इसी दौरान अज्ञात चोर दुकान के दीवार को काटकर सेंध बनाते रहे, चोरों ने दुकान में घुसकर रखे हुए चार लाख के जेवर को पार कर दिया। दुकान में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को खोल ले गए।
![]() |
| सेंध कटी हुई दिवाल |
सुबह आया भूकंप
ओम प्रकाश दुकान की देखभाल के लिए मंगलवार के सुबह 8 बजे पहुंचा तो उसके पैरों तले भूचाल आ गया। दुकान के दीवाल में सेंध कटी हुई थी। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लाखों की हुई चोरी को लेकर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र दिया है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। पूरी घटना संदिग्ध लग रही है। मौके पर मिले पैरों के निशान जांच में मुख्य भूमिका निभाएंगे।


