पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा)। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के अगमपुर मजरे के दो युवक शुक्रवार को नशे के आदी दो दो युवक एक ही दिन मे अलग-अलग स्थानों पर दो बार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, घटना के बाद गंभीर रुप से घायल को इलाज के मुख्यालय भेजा गया वही दुसरे का इलाज जारी है ।
मिली जानकारी के अनुसार अगमपुर निवासी फूलचंद (28) पुत्र जानकी चौहान अपने साथी विनय सिंह के साथ बाइक से दुर्जनपुर घाट की ओर से नवाबगंज आ रहा था। रास्ते में लौव्वाबीरपुर चौराहे पर उनकी बाइक एक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नवाबगंज भेजा, जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया।
लेकिन दोनों युवक घर जाने की बजाय फिर से नशा करने चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नशे में दिख रहे दोनों युवक बाइक लहराते हुए थाना चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों पुनः गंभीर रूप से घायल हो गए।
एंबुलेंस के जरिए दोनों को फिर सीएचसी लाया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राम मोहन सिंह ने बताया कि फूलचंद की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि विनय का इलाज सीएचसी पर चल रहा है।इस घटना के बाद थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है,दोनो का इलाज कराया जा रहा है, परिजनों को सूचित कर दिया गया है,तहरीर मिलने पर तहरीर आधार पर कारवाही की जाएगी।

