कमलेश
खमरिया-खीरी:भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसान नेता शनिवार को गन्ना विकास समिति ऐरा में पहुचकर विभिन्न मांगों को लेकर सचिव को ज्ञापन दिया। जिसमें गन्ना तौल केंद्रों उतराई के नाम पर पर होने वाली अवैध वसूली आदि की मांग की गई है।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसान नेता पवन पाठक, मुरलीधर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शनिवार को गन्ना विकास समिति ऐरा खमरिया पहुचे जहां उन्होंने सचिव राजेश वर्मा को ज्ञापन देकर बताया कि क्षेत्र के गन्ना तौल केंद्रों पर गन्ना उतराई के नाम पर होने वाली अवैध वसूली को पूर्णतया बन्द किया जाये व गोबिन्द शुगर मिल के गन्ना यार्ड में आने वाले किसानों के लिए स्वच्छ शौचालय एवं पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई। जिसको गंभीरता से लेते हुए सचिव राजेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही बोर्ड की बैठक कर सभी तौल बाबुओं,ठेकेदारों को किसानों से किसी भी प्रकार की वसूली करने पर शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए है। साथ ही बताया कि उन्होंने मिल को अवगत कराकर गेट में गन्ना लेकर आने वाले किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने को कह सोशल मीडिया के माध्यम से अपना फोन नम्बर 70812 02340 जारी कर किसी भी प्रकार की वसूली या अन्य दिक्कत आने पर किसानों द्वारा उन्हें अवगत कराने का संदेश दे दिया गया है। वसूली आदि की कही भी शिकायत मिली तो सम्बंधित के ख़िलाफ़ कार्रवाई होना निश्चित है।

