कमलेश
ख़मरिया खीरी:एक सप्ताह पहले मैगलगंज में स्थित टोल प्लाजा से बाल सुधार गृह को ले जाया जा रहा बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में फरार हो गया था,जिसको लेकर युद्ध स्तर पर हो रही उसकी तलाश आठ दिन बाद पूरी हुई,जिसे खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने बुधवार को एनएच 730 से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान बाल अपचारी को खोजने में पुलिस को कड़ी मशक्क़त भी करनी पड़ी।
खमरिया थाना क्षेत्र में घटित हुई घटना में गिरफ्तार हुआ बाल अपचारी सात दिन पहले पुलिस कस्टडी में बाल सुधार गृह हरदोई को ले जाते समय मैगलगंज टोल प्लाजा पर मौका पाकर फरार हो गया था,जिसके लिए पुलिस की कार्यशैली पर तरह तरह के सवालिया निशान भी लगने लगे,इसी दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय की अगुवाई में शुरू हुई तलाश बुधवार को पूरी हो गई। फरार बाल अपचारी को एनएच 730 पर स्थित जंगलीनाथ मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि फरार बाल अपचारी को गिरफ़्तार कर लिया गया है,विधिक कार्रवाई के बाद उसे किशोर न्यायालय भेजा जा रहा है।

